• डा0 नरेन्‍द्र शर्मा प्रदेशाध्‍यक्ष नियुक्‍त
  • जिला हमीरपुर के चुनाव 2013

डा0 नरेन्‍द्र शर्मा प्रदेशाध्‍यक्ष नियुक्‍त

डा0 नरेन्‍द्र शर्मा प्रदेशाध्‍यक्ष नियुक्‍त
स्‍कूल प्रिसिंपल और इंस्‍पेक्‍शन आफिसर संघ की बैठक राजकीय बाल वरिष्‍ठ माध्‍यमिक पाठशाला हमीरपुर  में हुई। बैठक की अध्‍यक्षता जिला चम्‍बा के उप निदेशक विजय ठाकुर ने की। इस  अवसर पर सर्वसम्‍मति से  सोलन विशा के डा0 नरेन्‍द्र शर्मा को प्रदेशाध्‍यक्ष और कांगड़ा उपरली कोठी के विनोद कुमार को महासचिव चुना गया  । संघ के प्रेस सचिव बी के शर्मा ने बताया कि उपस्थित सदस्‍यों ने दोनो को  नई कार्यकारिणी के गठन  का अधिकार दिया गया तथा नई और पुरानी कार्यकारिणी के बीच समन्‍वय बना कर आपस में उपजे मतभेदों को दूर करने का आग्रह किया गया। इस अवसर पर राजेन्‍द्र वर्मा, के
Loading...
साईट निर्माणाधीन है लेकिन आपको सुचनाये मिलती रहेगी- आपकी नज़रों में प्राचार्य संघ के ब्‍लोग में क्‍या क्‍या जानकारी आनी चाहिए ये जरूर बतायें आपके सहयोग से ही इसे और निखारा और सूचनापूरक बनाया जा सकता है सुझाव दें web I/C: R.JASWAL

CHILD LINE

Follower

COMMENTS